सुरेंद्र सैनी
देहरादून। उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं मंडल के वाशिंदों के लिए एक सुखद खबर सामने आ रही है। जी हां अल्मोड़ा में स्थित सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान मेडिकल कॉलेज की दशा अब सुधरने जा रही है।
बताया गया है कि सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान मेडिकल कॉलेज में कुमाऊं के पर्वतीय जिलों के मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अब कालेज में 120 बेड का एक और वार्ड बनाया जाएगा। इसके साथ ही 40 डॉक्टरों की नियुक्ति भी की जाएगी। इस पर चिकित्सा अधीक्षक डा अजय आर्या का कहना है कि इससे कालेज में सुविधाएं बेहतर होंगी। बता दें कि वर्तमान में मेडिकल कालेज में फैकल्टी तथा डाक्टरों की कमी है। इसलिए जल्द ही लगभग 40 डाक्टरों की नियुक्ति होगी।












