डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। एक पुत्र ने अपने बुजुर्ग पिता के सिर पर पत्थर से हमला कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत के आधार पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
थाना रानीपोखरी निवासी गोविन्द सिंह (80) ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके अनुज पुत्र नरेन्द्र सिंह ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। वह आए दिन उनके साथ मार पीट और गाली गलौज करता है। तहरीर में बताया की बीते 03 नवंबर को पीड़ित अपने घर में थे तभी उनका छोटा बेटा अपनी पत्नी के साथ कमरे के घुस गया और जबरदस्ती गाली-गलौच करने लगा। इसका विरोध करने पर उनके बेटे ने पत्थर उठाकर उनके सर पर मारा दिया। उनकी पुत्रवधु ने भी मार-पीट की और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। जिससे उन्हें काफी चोट आई। शोर मचाने पर उनकी पत्नी और बड़ा बेटा वहा पर आए। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।