फोटो- स्टेडियम निर्माण की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। रविग्राम में स्टेडियम निर्माण की मांग ने जोर पकडा। पैनखण्डा युवा सघंर्ष समिति ने डीएम को तो कांग्रेस पार्टी एवं जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट ने सीएम को पत्र भेजकर रविग्राम मे स्टेडियम निर्माण के लिए उडडयन विभाग की भूमि को खेल विभाग के नाम हस्तान्तरित करने का आग्रह किया हैं।
सीमान्त पैनखंण्डा जोशीमठ मे एक स्टेडियम की वर्षो से मांग की जाती रही है। रविग्राम मे जिस भूमि पर स्टेडियम का निर्माण प्रस्तावित है उस भूमि को युवा कल्याण एंव खेल विभाग को हस्तान्तरित करने के बजाय नागरिक उडडयन विभाग को हस्तान्तरित कर दिया गया, और उक्त समस्त भूमि राजस्व अभिलेखो मे नागरिक उडडयन विभाग के नाम दर्ज कागजात हो चुकी है। इसकी भनक लगते ही जोशीमठ मे भारी रोष है। युवावो व स्थानीय नागरिको ने रविग्राम मे ही प्रस्तावित स्टेडियम मे वैठक करते हुए पैनखण्डा युवा संघर्ष समिति का गठन किया, तथा रविग्राम वार्ड के सभासद समीर डिमरी को इस समिति का अध्यक्ष नामित करते हुए पदाधिकारियों के चयन का अधिकारी दिया गया। समिति द्वारा सोमवार को एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा गया।
भेजे गए इस ज्ञापन मे कहा गया है कि दो-दो मुख्यमंत्रियों की रविग्राम मे ही स्टेडियम निर्माण की घोषणा तथा बदरीनाथ के विधायक द्वारा स्टेडियम को लेकर युवावों को कई बार आश्वासन दिए जाने के बावजूद उक्त भूमि को नागरिक उडडयन विभाग को हस्तान्तरित किया जाना पूरे सीमान्त पैनखण्डा व युवावेां के साथ धोखा है। भूमि हस्तान्तरण के आदेश के बाद पूरे पैनखंण्डा मे भारी आको्रेष है। युवा संघर्ष समिति ने इस ज्ञापन मे स्पष्ट किया है कि यदि एक सप्ताह के अन्दर उक्त भूमि को युवा कल्याण एवं खेल विभाग को हस्तान्तरित नही की जाती है, तो युवा उग्र आंन्दोलन के लिए बाध्य होगे। ज्ञापन देने वालो मे ललित थपलियाल, पालिका सभासद अमित सती, पूर्व सभासद प्रकाश नेगी, अजय सिहं साह,महेन्द्र नंबूरी, प्रदीप पंवार, विकास डिमरी,आदि प्रमुख थे।
इधर ब्लाक एंव नगर कांग्रेक कमेटी ने एक संयुक्त ज्ञापन को मुख्य मंत्री को भेजते हुए रविग्राम मे स्टेडियम निर्माण की मांग की है। एसडीएम के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन मे कहा गया है कि पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा रविग्राम मे स्टेडियम निर्माण की घोषणा करते हुए शासनादेश मे जारी किया गया था, इसके बाद निर्वतमान मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र रावत द्वारा भी रविग्राम मे स्टेडियम निर्माण की घोषणा की गई थी, लेकिन अचानक स्टेडियम के लिए प्रस्तावि भूमि को उडडयन विभाग के नाम हस्तान्तरित कर दिया गया। ज्ञापन मे उक्त भूमि पर हेलीपेड निर्माण के आदेश को निरस्त करते हुए स्टेडियम निर्माण के ओदश निर्गत करने की मंाग की गई है।
ज्ञापन देने वालों मे ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश भंण्डारी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रेाहित परमार,पीसीसी सदस्य कमल रतूडी,सूर्य प्रकाश , महेन्द्र रावत आदि के हस्ताक्षर है। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति की एक आवश्यक बैठक पालिका सभागार मे संधर्ष समिति के अध्यक्ष/पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। और समिति की ओर से भी एक ज्ञापन मुख्य मंत्री को भेजते हुए जनभावनाओ का आदर करते हुए रविग्राम मे स्टेडियम निर्माण के ओदश निर्गत करने व निर्माण के बाद इसके रखरखाब की जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद को दिए जाने की मांग की।
भेजे गए ज्ञापन पर संधर्ष समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार के अलावा संयोजक अतुल सती, प्रवक्ता कमल रतूडी, पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, पूर्व ईओ बीपी कपरूवाण, पालिका सभासद अमित सती,हरीश भंडारी, ललित थपलियाल, मुरली सिंह राणा, महाबीर सिंह विष्ट, व सतीश डिमरी आदि के हस्ताक्षर है।