नवागंतुक एसएसपी ने पत्रकार वार्ता कर गिनाईं प्राथमिकताएं
अल्मोड़ा। हमारे विभाग के हर अधिकारी व कर्मचारी को चाहिए वह अपना कार्य पूरी निष्ठा से करें। यदि सौंपे गये कार्य का कोई आउटपुट न दिखे तो यह बात चिंताजनक है। उत्तराखंड युवा प्रदेश है और यहां युवा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की बहुतायत है। हमें चाहिए कि जनपद के हर कार्य क्षेत्र में पुराने पुलिस कर्मियों के साथ युवाओं को शामिल किया जाये ताकि वह कुछ नया सीख सकें।
यह बात नव आगंतुक एसएसपी अल्मोड़ा प्रहलाद नारायण मीणा ने आज पुलिस कार्यालय के सभागार में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कही। उन्होंने कहा कि उनकी यह प्राथमिकता है कि बीट, पैट्रोलिंग व चैकिंग को अधिक कारगर बनाया जाये। सीपीयू, एचपीयू और आफिस कार्यों में क्वाल्टी दिखाई दे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हर सड़क, हर गली-चैराहे में पुलिस कर्मियों की तैनाती से कुछ विशेष नहीं होने वाला है। जरूरत तो यह है कि जहां पुलिस दिखाई नहीं दे वहां भी नियमों का अनुपालन व कानूनकृव्यवस्था सुचारू रूप से चले। कहीं मात्र एक पुलिस कांस्टेबल भी तैनात है तो भी यदि वह अपना कार्य पूरी निष्ठा से करे तो उसका असर भी दिखेगा।
उन्होंने कहा कि युवाओं में नशाखोरी की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए वह स्कूल-कालेजों में जागरूकता अभियान चलायेंगे। पूर्व एसएसपी पी रेणुका देवी द्वारा पूर्व में संचालित जन हितकारी कार्यों को भी आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि मीडिया और पुलिस के कार्यों में कई समानताएं हैं। दोनों पब्लिक के लिए ही कार्य करते हैं। अतएव उनका मानना है कि मीडिया व पुलिस का जॉब आफ नेचर एक ही है, केवल कार्यप्रणाली में कुछ अंतर है। उल्लेखनीय हैं कि एसएसपी मीणा मूल रूप से जयपुर से हैं। उनकी पत्नी भी उनकी बैचमेट हैं और इससे पूर्व एसपी चमोली रह चुकी हैं। एसएसपी मीणा ने अपनी सेवा देहरादून एएसपी से शुरू की थी तथा 3 साल, 3 माह का उनका अब तक का कार्यकाल रहा है। पत्रकार वार्ता में पुलिस उपाधिक्षक कमल राम, एल आईयू प्रभारी संतोष बगड़वाल, मीडिया प्रभारी हेमा ऐठानी आदि भी मौजूद थे।