अल्मोड़ा। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के अल्मोड़ा में पदभार ग्रहण करने के साथ ही अवैध तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है। उनके निर्देशन में गुरूवार को पुलिस ने दो बारों व एक कट्टे में 39 किलो गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक मोहन सिंह, का0 भूपाल सिंह, सतपाल द्वारा मोहान बैरियर के पास वाहन चैंकिंग के दौरान स्काॅर्पियों वाहन संख्या- 6399 को चैक किये जाने पर चालक टीकाराम सैनी पुत्र राम सिंह, निवासी- ग्राम रतुपुरा, थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद उप्र को दो बोरों व एक कट्टे में कुल- 39 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत एक लाख छप्पन हजार रूपये आंकी गई है।
अभियुक्त टीकाराम सैनी को गिरफ्तार कर थाना भतरौंजखान में धारा- 20/22 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है। निरीक्षक भतरौंजखान धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि अभियुक्त टीकाराम सराईखेत के डोटयाल गाॅव से मुरादाबाद बेचने हेतु ले जा रहा था। गाॅजे की तस्करी में प्रयुक्त स्काॅर्पियो वाहन को सीज किया गया है।