रिपोर्ट. विजयपाल सिंह भन्डारी।
विकासनगर। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। लोग जान को जोखिम मे डालकर सफर करने को मजबूर है।
आज चकराता-कालसी रोड पर सहिया के करीब लालपुल के पास अचानक पहाड़ से आया पत्थर एक बोलोरो गाडी के ऊपर जा गिरा। जिससे कि गाडी में सवार सभी लोगों को गम्भीर चोटें आई हैं।
गाडी में ड्राइवर सहित 9 लोग सवार बताए जा रहे हैं। सभी लोगों को स्थानीय लोगों द्वारा सीएचसी सहिया पहुंचाया गया। जहां पर डाक्टरों की टीम ने इन लोगों का इलाज शुरू कर दिया। 2 लोगों को हाइर सेन्टर रेफर किया गया है, बाकी सभी लोग खतरें से बहार बताये जा रहे हैं।












