रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
उखीमठ विकास खण्ड के पर्यटन गांव सारी व मक्कूमठ में नुक्कड़ नाटक व विकास रथ/एलईडी वाहन द्वारा फिल्म के माध्यम से राज्य सरकार की जनहित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की दृष्टि से व्यापक-प्रचार किया गया।
आपको बता दे राज्य सरकार द्वारा जनहित में अनेक योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति पर खडे़ लोगों तक पहुंचने और वे इन योजनाओं का लाभ ले सकें, के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
इस क्रम में ऊखीमठ ब्लॉक के पर्यटन गांव सारी व मक्कूमठ में रविवार को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों के प्रचार प्रसार के लिए विकास रथ एलईडी वाहन, नुक्कड़ नाटक दल एवं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रचार साहित्य के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई। नुक्कड़ नाटक अक्षत नाट्य संस्था द्वारा सारी व मक्कूमठ में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
नाटक के माध्यम से मुख्यमंत्री घसियारी योजनाएसीएम महालक्ष्मी योजनाए छात्रवृत्ति उदयमान सहित दुर्घटना बीमा आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।वहीं सरकार की योजनाओं के संबंध में प्रचार साहित्य भी वितरित किया गया। विकास रथ एलईडी वाहन द्वारा फिल्म के माध्यम से भी सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उपस्थित पर्यटकों ने भी नाटक के माध्यम से दी गई जानकारी की सराहना की।
सारी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधान सारी मनोरमा देवी, प्रधान दैड़ा योगेंद्र नेगी, पूर्व अपर जिला सूचना अधिकारी गजपाल सिंह भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता भगत सिंह नेगी, भरत सिंह नेगी, सारी के पूर्व प्रधान घनश्याम, नोएडा से आए पर्यटक अर्चना सिंह, सुभांगी भट्ट सहित ग्रामीण उपस्थित थे।