फोटो- मुख्य अतिथि प्राचार्य एलबी अग्निहोत्री को स्मृति चिन्ह भेंट करते सोसायटी के प्रदेश सचित डा0 चरण सिंह राणा व अध्ययन केन्द्र के अध्यक्ष अरविन्द्र पंत।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। युवा शक्ति निर्माण व पर्यावरण लोक चेतना के प्रति समर्पित है अरविन्द सोसायटी। गत पाॅच वर्षो से निरंतर सीमंात क्षेत्र के युवाओं मंे नई जागृति की अलख जगाते हुए नौनिहालों के चरित्र निर्माण व समाज सेवा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वर्ष 2019के वार्षिक कार्यक्रम मे विभिन्न प्रतियोगिताओं में अब्बल रहे छात्रों को सम्मानित किया गया।
अरविंद सोसायटी द्वारा पिछले पाॅच वर्षो से भारत के महान क्रंातिकारी, योगी श्री अरविंन्द और उनकी आध्यात्मिक सहयोगी श्री माताजी के जीवन और संदेश को धार्मिक नगरी जोशीमठ मे आलोकित किया जा रहा है। गत पाॅच वर्षो से युवा शक्ति के निर्माण, पर्यावरण, लोकचेताना , समाज सेवा , शोध व साहित्य के क्षेत्र मे सराहनीय कार्य किया जा रहा है। सोसायटी द्वारा प्रतिवर्ष अनेक प्रतियोगात्मक परीक्षाओ व प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाता है।
वर्ष 2019 की वार्षिक प्रतियोगिता कार्यक्रम के भाषण प्रतियोगिता मे जेपी विद्या मंदिर मारवाडी की छात्रा अदिति जैन ने पहला, इसी विद्यालय की समृद्धि भटट ने दूसरा तथा केन्द्रीय विद्यालय जोशीमठ के छात्र राहुल चंद्र ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि ज्योति विद्यालय के होनहार छात्र यश अग्रवाल को सांत्वना पुरूष्कार से नवाजा गया । इसी प्रकार जूनियर वर्ग मे ’’मेरा स्कूल है मेरी दुनिया’’ विषय पर आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता मे जेपी विद्या मंदिर की अनुष्का रावत ने पहला, सरस्वती विद्या मंदिर की गुनगुन कुॅवर ने दूसरा तथा आदर्श कन्या इण्टर कालेज की मीनाक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता मे जेपी विद्या मंदिर की प्रीति कुमारी को संात्वना पुरूष्कार दिया गया।
प्रतियोगिताओ मे अब्बल रहे छात्र-छात्राओ के साथ ही प्रतियोगिता मे सम्मलित हुए सभी सत्तर छात्र-छात्राओ को अरविंद सोसायटी द्वारा पुरूष्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ के प्राचार्य प्रो0 एल0बी0अग्निहोत्री कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। श्री अरविंन्द सोसायटी के प्रदेश सचिव डा0चरण सिंह ’’केदारखंडी’’ने कार्यक्रम का सचंालन करते हुए कहा कि श्री अरिवंन्द्र ने भारत को विश्व की संभावानाओं का हदय बताते हुए कहा था कि भारत को इसिलए स्वाधीन और महान होना चाहिए ताकि विश्व स्वाधीन और समृद्ध हो सके। उन्होने प्रख्यात संत श्री अरविंद व श्री माता जी के अनेक समाजोद्धारक प्रेरक वाणी की भी विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर डा0मोहन सिंह रावत, विवेकांनद युवा केन्द्र के सचित डी0पी0देवली, नगर पालिका के पूर्व ईओ बीपी कपरूवाण,, समाजसेवी बलवंत ंिसह रावत, रविन्द्र थपलियाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, अरविंन्द अध्ययन केन्द्र जोशीमठ के अध्यक्ष अरविंन्द्र पंत, सचिव द्रेवेश्वर थपलियाल,कैलाश भटट, प्रकाश पंवार, ओमप्रकाश डोभाल सहित अनेक लोग कार्यक्रम मे शामिल हुए।