देहरादून। लाॅकडाउन-2 के बीच उत्तर प्रदेश ने तीन सौ बसें भेजकर कोटा से अपने प्रदेश के छात्रों को वापस लाकर दिखा दिया कि इच्छाशक्ति क्या होती है। उत्तर प्रदेश को ऐसा करते हुए देख उत्तराखंड भी दूसरे राज्यों से अपने छात्रों को लाने की तैयारी में जुट गया है।
उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि उत्तराखंड सरकार भी लाॅकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे अपने छात्रों को लाने की तैयारी कर रहा है। मुख्य सचिव को कहा गया है कि वह पता करें कि कहां-कहां उत्तराखंड के छात्रा लाॅकडाउन में फंसे हुए हैं। उसके बाद संबंधित राज्यों तथा केंद्र सरकार के संबंधित विभागों से मंजूरी लेकर उन्हें वापस लाने की तैयारी करें।
गौरतलब है कि इससे पहले उत्तराखंड सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे अपने राज्य के छात्रों को लाॅकडाउन की वजह से लाने से साफ इंकार किया था। लेकिन एक ही झटके में तीन बसें भेजकर उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने छात्रों को कोटा से लाने का बीड़ा उठाया, इससे उत्तराखंड सरकार की भी आंखें खुल गई। हालांकि छात्रों के अलावा अन्य लोगों को लाने की राज्य सरकार की कोई योजना नहीं है। ऐसा श्री मदन कौशिक का कहना है।












