रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग में भी विधान सभा सामान्य निर्वाचन में मतदाताओं को जागरुक करने हेतु जन जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं।
स्वीप के अंतर्गत आयोजित जन.जागरुकता के अंतर्गत विभिन्न माध्यमों से मत का अनिवार्य रूप से उपयोग करने हेतु जनपद के विभिन्न विद्यालयों में छात्र.छात्राओं के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है।
विकास खंड ऊखीमठ के अंतर्गत राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज कंडारा में जागरुकता हेतु छात्र.छात्राओं को शपथ दिलाई गई। इसी तरह विकास खंड जखोली के दीपक डिमरी जीआईसी स्वीली.सेम, राजकीय इंटर कॉलेज मयाली, राजकीय इंटर कॉलेज चैंरिया व जीआईसी कमसाल में निबंध प्रतियोगिता, शपथ व पोस्टर प्रतियोगिताा आदि माध्यमों से जन जागरुकता कार्यक्रम चलाए गए।
वहीं अगस्त्यमुनि के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, जीआईसी बसुकेदार, राजकीय इंटर कॉलेज जवाड़ी व राजकीय इंटर कॉलेज कमसाल में पेंटिंग, पोस्टर, रंगोली, स्लोगन मतदाता प्रतियोगिता आदि माध्यमों से जन जागरुकता अभियान चलाए गए।
राजकीय इंटर कॉलेज क्वीलाखाल में स्वीप के तहत मॉक पोल माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया गया। बच्छणस्यूं क्षेत्र के खेड़ाखाल, बाड़ा, पित्रधार व अगस्त्यमुनि विकासखंड के नगरासू, रतूड़ा, चंद्रापुरी, किमांणा दानकोट, गुप्तकाशी आदि शासकीय विद्यालयों में भी विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरुक किया गया।