देहरादून। राज्य के सभी राजकीय तथा अशासकीय विद्यालयों में दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीें कक्षा के छात्र-छात्राएं भौतिक रूप से स्कूल जा सकेंगे। उससे नीचे के कक्षाओं के विद्यार्थियों को आन लाइन शिक्षा देने के आदेश शासन ने दिए हैं।
मुख्य सचिव एसएस संधु द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि विद्यालयी शिक्षा विभाग को इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि आंगनबाड़ी केंद्र और कक्षा एक से नवीं तक की कक्षाओं के लिए आन लाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।












