डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। गन्ना मिल के पेराई सत्र 2025–26 के उद्घाटन समारोह के अवसर पर अखिल भारतीय किसान सभा ने गन्ने का मूल्य बढ़ाने एवं इसकी तत्काल घोषणा किए जाने की मांग को लेकर गन्ना मंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान सभा के प्रतिनिधि मंडल ने तीन सूत्रीय मांगों के संबंध में गन्ना मंत्री की अनुपस्थिति में क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला तथा पूर्व मंत्री एवं ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उत्तराखंड में गन्ने का पेराई सत्र प्रारंभ हो चुका है, जबकि राज्य सरकार द्वारा अब तक गन्ना मूल्य की घोषणा न किया जाना किसानों के साथ कुठाराघात है। इसके विपरीत उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित कई राज्यों में नए गन्ना मूल्य की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। किसान सभा के जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह एवं जिला सचिव कमरुद्दीन ने ज्ञापन में कहा कि महंगाई के चलते गन्ने की खेती की लागत अत्यधिक बढ़ गई है, जिसके कारण किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है और किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। बीज, खाद, कीटनाशक दवाइयों, कृषि यंत्रों एवं डीजल आदि की बढ़ती कीमतों के चलते गन्ना उत्पादन पर भारी खर्च आ रहा है, जबकि किसानों को उनकी उपज के अनुरूप प्रतिफल नहीं मिल रहा है। इस स्थिति के कारण कई किसान अपनी जमीनें ओने–पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर हो रहे हैं। किसान सभा ने राज्य सरकार से मांग की है कि किसानों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए गन्ने का वाजिब मूल्य कम से कम 500 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया जाए। साथ ही गन्ना केंद्रों पर किसानों के गन्ने की नियमित तौल सुनिश्चित की जाए तथा समय पर मिल को सप्लाई कराई जाए। गन्ना क्रय केंद्रों पर होने वाली घटतौली पर रोक लगाई जाए और इसके लिए जिम्मेदार तौल कर्मचारियों को केंद्रों से हटाने की मांग भी की गई है। इसके अतिरिक्त किसानों ने कृषि में उपयोग होने वाले उपकरणों पर 50 प्रतिशत तक छूट दिए जाने की मांग की है, ताकि किसान आधुनिक कृषि यंत्रों को आसानी से खरीद सकें और कृषि उत्पादन बढ़ा सकें। ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवान, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव प्रसाद देवली, राज्य काउंसिल सदस्य राजेंद्र पुरोहित, डोईवाला मंडल अध्यक्ष बलवीर सिंह, मंडल सचिव याकूब अली, अनूप कुमार पाल, सरजीत सिंह, ध्यान सिंह, अमरीक सिंह, मलकीत सिंह, जसवीर सिंह, हरबंस सिंह गुरुजी, प्रेम कुमार पाल, शमशाद अली, साधुराम, इस्लामुद्दीन, दीपेंद्र सिंह राणा, ईश्वर सिंह, सत्यपाल आदि शामिल रहे।











