थराली/गौचर।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली में आयोजित पांच दिवसीय समर कैंप का प्रमाण पत्रों के वितरण के साथ समापन हो गया है, समर कैंप में पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज , राजकीय प्राथमिक विद्यालय, आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज , सरस्वती शिशु मंदिर , ब्रिटिश इंग्लिश अकादमी प्री स्कूल , संस्कार पब्लिक स्कूल, शिवालिक पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय सभी गौचर के छात्र, छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इस कैंप में बच्चों को हस्तलेखन, नृत्य, योग, एरोबिक्स, नृत्य, आनंदम आदि का प्रशिक्षण दिया गया l
केंद्रीय विद्यालय गौचर की छात्रा दिया का कहना है कि उन्होंने इस समर कैंप में लेखन संबंधी बहुत सी बारीकियां सीखी lवहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौचर के छात्र शावान ने इस कैंप को बहुत ही लाभकारी बताया l
कार्यक्रम में मुख्य संदर्भदाता कुमाऊं के राजकीय जूनियर हाईस्कूल करूली बागेश्वर के प्रधानाध्यापक नरेंद्र गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में विद्यालय के कक्षा 6 छात्रा दीक्षा व सौम्या छात्र अभय, विजय, नैतिक, और दिव्यांशु ने संदर्भदाता की भूमिका निभाई। कार्यशाला के समापन अवसर पर डायट केइ प्राचार्य आकाश सारस्वत ने कहा कि अच्छा लेख शिक्षा की रीढ़ है अच्छे लेख के बिना हम अपने व्यक्तित्व का विकास नहीं कर सकते हैं l कार्यक्रम के समन्वयक डॉ.कमलेश कुमार मिश्र ने बताया कि शीतकालीन अवकाश के समय भी स्थानीय बच्चों के लिए पांच दिवसीय हस्तलेखन कार्यशाला रखी गई थी, जिसका बहुत अच्छा फीडबैक देखने को मिला इसी कारण इस बार समर कैंप का आयोजन किया गया , शीतकालीन अवकाश के समय भी विंटर कैंप का आयोजन प्रस्तावित है l
कैंप के समापन अवसर पर राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम टम्टा , प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शशि कंडवाल, राजकीय ब्रिटिश इंग्लिश अकादमी प्रीस्कूल की प्रधानाध्यापिका आरती बिष्ट, सुमित कुमार,पंकज कुमार, मनीष बिष्ट ,राहुल चंद्र शाह ,सुबोध डिमरी , नीतू , मोनिका आदि ने विचार व्यक्त किए।