रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
पुलिस अधीक्षक, आयुष अग्रवाल द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2022 को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था में लगने वाले सम्पूर्ण पुलिस बल की क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि में ब्रीफिंग की गयी।
ब्रीफिंग के दौरान निम्नानुसार निर्देश दिये गये.
मतगणना स्थल पर केवल निर्धारित पास धारकों/अधिकृत एजेंट को ही चेकिंग के उपरान्त अंदर जाने दिया जाए।
बनाए गए प्रवेश द्वारों पर प्रभावी चेकिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
मोबाइल एवं शस्त्र इत्यादि लेकर जाने की अनुमति किसी को भी नहीं होगी।
ड्यूटी पर नियुक्त सभी कार्मिक संयत एवं मृदु व्यवहार करेंगेए परन्तु अपनी ड्यूटी दृढ़ता पूर्वक करेंगे।
सभी कार्मिक अपनी ड्यूटी निष्पक्ष होकर करेंगेएन केवल निष्पक्ष अपितु आचार व्यवहार में भी निष्पक्ष दिखने चाहिए।
सभी कार्मिक दिए गए समय पर अपने ड्यूटी प्वाइंट पर अपने ड्यूटी प्रभारी को रिपोर्ट करेंगे।
मतगणना अवधि में सुदृढ़ पार्किंग तथा रूट क्लियर रखे जाने हेतु निरीक्षक यातायात को निर्देशित किया गया।
बिना किसी आदेश के कोई भी कार्मिक अपना ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ेगा।
सभी कार्मिक दिये गये समय के अनुरुप अपने ड्यूटी प्वाइंट पर ड्यूटी कार्ड सहित उपस्थित रहेंगे।
जनपद रुद्रप्रयाग में मतगणना ड्यूटी हेतु 03 पुलिस उपाधीक्षक, 4 निरीक्षक, 14 उपनिरीक्षक, 12 मुख्य आरक्षी, 64 आरक्षी, 30 महिला आरक्षी, स्थानीय अभिसूचना इकाई से 1 निरीक्षक, 03 उपनिरीक्षक, 10 आरक्षी, एक प्लाट्रून एवं एक सेक्शन पीएसी एक प्लाट्रून केंद्रीय पैरामिलेट्री फोर्स नियुक्त रहेंगे।’
इस अवसर पर परमानन्द राम, उपजिलाधिकारी जखोली, विजेन्द्र दत्त डोभाल, पुलिस उपाधीक्षक, गुप्तकाशी, प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग, सुश्री हर्षवर्द्धनी सुमन, पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन्स/यातायात, विमल रावत, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु, गणेश लाल, प्रतिसार निरीक्षक रुद्रप्रयाग, श्याम लाल, निरीक्षक यातायात, रुद्रप्रयाग, पंकज कोठियाल निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई रुद्रप्रयाग, सुरेश चन्द्र बलूनी, प्रभारी चुनाव प्रकोष्ठ, देवेन्द्र सिंह असवाल, प्रभारी साइबर सैल, जयपाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग, योगेन्द्र सिंह गुसाईं, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग, अनुराधा डबराल, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार, राजीव चौहान, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि, सुबोध कुमार ममगाईं, वाचक, मंजुल रावत, चौकी प्रभारी जखोली, सत्येंद्र नेगी चौकी प्रभारी तिलवाड़ा, विजय शैलानी, चौकी प्रभारी बसुकेदार, देवेन्द्र सिंह प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुद्रप्रयाग नरेन्द्र सिंह, प्रभारी आशुलिपिक, पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग/प्रभारी मीडिया सैल, पुलिस कार्यालय सहित मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।