
रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग विशाखा अशोक भदाणे ने शनिवार रात्रि को कोतवाली रुद्रप्रयाग और चौकी घोलतीर पहुँचकर पुलिस व्यवस्थाओऔचक निरीक्षण किया।

आपको बता दे कि शनिवार रात्रि को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने मुख्य बाजार सहित कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण करते हुए पुलिस व्यवस्थाओ का जायजा लिया.
वहीं पुलिस अधीक्षक अचानक जनपद की सीमा के अंतिम चौकी घोलतीर पहुंची, चौकी कार्यालय सहित चौकी परिसर का भ्रमण किया गया। साथ ही उन्होंने कार्यलेख पर उपस्थित कार्मिक से रोजनामचा आम सहित कार्यालयी अभिलेखों व चौकी में नियुक्त कार्मिकों के ड्यूटी रोस्टर का विवरण पूछा। उपस्थित कार्मिकों सहित कस्बे में ड्यूटी पर नियुक्त कार्मिकों से संवाद स्थापित किया।
कोतवाली रुद्रप्रयाग पहुंचकर कोतवाली कार्यालय,मालखाना, हवालात, कोतवाली परिसर, बाल मित्र थाना कक्ष का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित हैड मोहर्रिर से कोतवाली कार्मिकों के ड्यूटी रोस्टर की जानकारी ली गयी। निरीक्षण के दौरान कस्बों व बाजार में नियुक्त पुलिस बल अपने कर्तव्यों पर उपस्थित एवं सतर्क पाये गये.
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिह नेगी जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व में दिये गए निर्देशों के क्रम में बाजार एवं अन्य स्थानों पर रात्रिकालीन ड्यूटियों में नियुक्त पुलिस बल को अलाव एवं समय-समय पर चाय बिस्किट इत्यादि की व्यवस्था करायी जा रही है।पुलिस बल पर्याप्त गर्म कपड़ों सहित अपने ड्यूटी प्वाइंटों पर नियुक्त हैं।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा चौकी घोलतीर एवं कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस कार्मिकों द्वारा किये जा रहे कर्तव्य निर्वहन पर संतुष्टि प्रकट करते हुए इसी प्रकार से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर चौकी घोलतीर पर चौकी प्रभारी घोलतीर योगेश कुमार एवं कोतवाली रुद्रप्रयाग पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी अधीनस्थ पुलिस स्टाफ सहित उपस्थित रहे।
ReplyForward
|