रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल ने आज 21 मार्च 2022 को पुलिस लाइन रतूड़ा में विधि विधान एवं पूजा अर्चना के उपरान्त नवनिर्मित मनोरंजन कक्ष का उद्घाटन किया।
आपको बता दे पुलिस लाइन प्रशासनिक भवन के द्वितीय तल में बने इस मनोरंजन कक्ष में पुलिस कर्मियों के मनोरंजन हेतु टेलीविजन, आरामदायक सोफेए कैरम बोर्ड इत्यादि रखे गये हैं।अपनी पुलिसिंग से सम्बन्धित ड्यूटियों के उपरान्त पुलिस लाइन में नियुक्त कार्मिकों हेतु यह मनोरंजन कक्ष काफी उपयोगी सिद्व होगा।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन्स सुश्री हर्षवर्द्धनी सुमन, पुलिस उपाधीक्षक, प्रशिक्षु, विमल रावत, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गणेश लाल बण्डवाल सहित पुलिस लाइन में नियुक्त कार्मिक उपस्थित रहे।