सांसद बलूनी से लगाई गुहार
उत्तराखंड के सामाजिक व राजनैतिक क्षेत्र से जुड़े कई लोगों ने प्रदेश व प्रदेश के बाहर लॉकडाउन में फँसे उत्तराखंडियों के बारे में गहन चिंता व्यक्त करते हुये राज्य सभा सांसद श्री अनिल बलूनी से फ़ोन पर बात कर सहयोग की अपेक्षा की है।श्री बलूनी को निम्न पत्र भी प्रेषित किया गया है।
प्रिय भाई अनिल जी,
उत्तराखंड के विभिन्न सामाजिक.राजनैतिक संगठन देश, प्रदेश व विदेश में फंसे हुये उत्तराखंडियों के बारे में चिन्तित हैं।
दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात आदि विभिन्न प्रदेशों में उत्तराखंड के लोग फंसे हुये हैं, उनमें महिलायें, युवतियाँ, बच्चे और बुजुर्ग कोरोना महामारी के दौर में मानसिक वेदना के साथ.साथ अनेकों अन्य प्रकार की चुनौतियों का सामना कर रहे है। विशेषकर युवतियाँ, महिलायें व छात्र.छात्रायें अत्यधिक परेशान हैं। हम लोग आपको कष्ट नहीं देना चाहते थे, लेकिन सबकी राय बनी कि आपसे सहायता ली जाय। आप रुचि लेंगे तो सफलता मिल जायेगी। बल्कि हम तो यह भी सुझाव दे रहे हैं कि अन्य प्रदेशों के लोगों को भी अपने घर जाने दिया जाना चाहिये।
सादर।
किशोर उपाध्याय
बच्चीराम कंसवाल
राजीव लोचन शाह
प्रोण्एसण्एनण्सचान
समर भण्डारी
राकेश पन्त
त्रेपन सिंह
राजेन्द्र सिंह भण्डारी
शंकर गोपाल
आनंद उपाध्याय
याक़ूब सिद्दीक़ी
अंशुल श्रीकुंज
सुरेन्द्र रांगड़
मनोज खुल्बे
आशीर्वाद गोस्वामी
पंकज रतूड़ी
नेमचन्द्र सोमवंशी
आदि।