थराली।
तहसील दिवस में शिक्षा, सड़क, पेयजल, विद्युत, चिकित्सा सहित तमाम अन्य विभागों की कुल 41 शिकायतें एवं समस्याएं दर्ज की गई।पीएमजीएसवाई की शिकायतों पर अपर जिलाधिकारी फोन करते रहे किंतु पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता फोन तक रिसीव नही कर पाएं।
थराली के विकासखंड सभागार में अपर जिला अधिकारी विवेक प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित जिलास्तरीय तहसील दिवस में लोक निर्माण विभाग,सिंचाई विभाग,विद्युत विभाग, जल संस्थान,जल निगम,नगर पंचायत ,शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं को उठाया गया। बिजली पानी के मुद्दे पर तहसील दिवस में गहमागहमी होती रही।
दर्ज शिकायतों में से अधिकांश समस्याओं का निस्तारण किया गया।अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने बिजली एवं पानी की नियमित आपूर्ति के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर जल जीवन मिशन में हुई गड़बड़ी,ग्वालदम में दूषित पेयजल की आपूर्ति का मामला उठा। इसके अलावा थराली गांव में प्राणमती नदी पर मोटरपुल और वैलिब्रिज का निर्माण कराए जाने, मालबजवाड़ गांव तक मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत सड़क बनाने, कुलसारी- आलकोट मोटरमार्ग पर सड़क सुरक्षा नियमो को दरकिनार किए जाने का मामला प्राथमिक से उठा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने एनपीसीसी को फटकार लगाते हुए सड़कों पर पैराफिट ,दीवारें और नालियां बनाने के निर्देश दिए, पीएमजीएसवाई से सम्बंधित समस्या का जवाब देने के लिए तहसील दिवस में कोई भी विभागीय अधिकारियों के नही रहने पर एडीएम ने विभागी के अधिशासी अभियंता को फोन मिलाया किंतु उन्होंने फोन नही उठाया। जिस पर एडीएम ने खासे नाराजगी जताते हुए इस मामले को जिलाधिकारी के संज्ञान में लाने की बात कही। इस मौके पर एडीएम विवेक प्रकाश ने विभागीय अधिकारियों को मिली समस्याओं एवं शिकायतों को प्राथमिकता एवं चरणबद्ध तरीके से निस्तारित करने की बात करते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं की के सम्बन्ध में समीक्षा की जाती रहेगी।इस मौके पर थराली के उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट, तहसीलदार अक्षय पंकज, थानाध्यक्ष पंकज कुमार सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।