सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग:
जनपद रुद्रप्रयाग की तल्ला नागपुर क्षेत्र के लोगों ने लम्बे समय बाद विकास मे पिछङे की अनदेखी से नाराज होकर अब एक मंच के तले संधर्ष करने की ठान ली है। आपको बता दे कि बीते कल रविवार की तल्ला नागपुर संधर्ष समिति के आह्वान पर क्षेत्र के सभी लोग चोपता मे एकत्रित हुए ओर बैठक की।
बैठक की अध्यक्षता पूर्ण सिह नेगी द्वारा की गई।मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुनीता बर्त्वाल भी मौजूद रही।जिसमे कई प्रस्तावों पर सहमति के साथ स्वीकृति मिली। तल्ला नागपुर की लगातार हो रही उपेक्षा को लेकर जल्द ही आंदोलन की तैयारी पर सहमति बनी। तल्ला नागपुर संघर्ष समिति 1860सोसाइटी रजिस्ट्री एक्ट के तहत पंजीकृत है इसके नवीनीकरण पर चर्चा हुई, साथ ही सक्रिय रूप से सामाजिक कार्य करने वाले व्यक्तियों को ही पद व स्थान दिये जाये।
पूर्व मे घोषित कई महत्वपूर्ण घोषणाओं का आजतक धरातल पर ना उतर पाना,सरकार द्वारा क्षेत्र की उपेक्षा मानते हुए,नाराजी जाहिर की गई। पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाए- जैसे चोपता मे डिग्री कालेज,पालीटेक्निक,पर्यटक आवास गृह,अस्पताल,आदि कई योजनाओ को आज तक धरातल पर नही उतारा गया। इसको लेकर समस्त तल्ला नागपुर की जनता आक्रोश मे है।
बैठक मे तय हुआ कि आगामी 12 अगस्त को प्रस्तावित क्रमिक अनशन की तैयारी पर चर्चा हुई,ओर शीघ्र जन आंदोलन की रणनीति बनाने की बातो पर सहमति बनी। 12 अगस्त से क्रमिक अनशन शुरू किया जा रहा है। वही पंचकोटी मंदिर समिति के अध्यक्ष मानवेन्द्र बर्त्वाल ने कहा कि संघर्ष समिति मे सभी क्षेत्रो व गाँवो के अनुभवी समाज सेवी एंव जानकारों को रखा जाये ताकि आंदोलन मजबूती से लड़ा जाये,ओर तल्ला नागपुर की सभी समस्याओ का हल निकले।
बैठक मे- नत्था सिह मेवाल,त्रिभुवन बर्त्वाल,पूर्ण सिह,दलवीर राणा,सूरजपाल गुसाई,प्रेम सिह गुसाई,डा.होशियार सिह नेगी,शूरबीर खत्री,योगम्बर कुनियाल,जीतराज,वाई एस नेगी,मोहन सिह कठैत,कुंदन लाल,दलेब सिह,दीप सिह राणा,पंचम सिह,दलीप राणा,यशपाल सिह,मंजू देवी,पार्वती देवी,अंजना देवी,विमल देवी,भागमल नेगी,उदय सिह,मनवर सिह,सरिता देवी,हरेंद्र राणा,गोबिंद करासी,दीपक भण्डारी,गजाधर विशिष्ट,मानवेन्द्र बर्त्वाल,अंजना सजवाण,आदि कई लोग मौजूद रहे।