6 सितम्बर 2025,
कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। इनरव्हील क्लब कोटद्वार पिंक के तत्वाधान में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान टीचर डे शैलीब्रेसशन पर 12 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
नजीबाबाद रोड़ स्थित एक रेस्टोरेंट में इनरह्वील क्लब कोटद्वार पिंक द्वारा में डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर उनके चित्र के सम्मुख क्लब के पदाधिकारियों व अतिथि शिक्षकों ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारभ किया गया।
इस अवसर पर डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षक सम्मान सम्मानित होने वाले शिक्षकों में पूर्व प्रधानाचार्य केशव चन्द्र खर्कवाल, शिक्षक संतोष नेगी, नवीन असवाल, जय सिंह रावत, इन्द्र मोहन जखमोला, धीरेन्द्र रावत, शिक्षिका रिद्धी भट्ट, बीना मित्तल, ज्योत्सना कुकरेती प्रधानाचार्य ज्ञानवृक्ष, रागनी अग्रवाल, हेमा अग्रवाल को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान इनरह्वील क्लब कोटद्वार पिंक की अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल ने उपस्थित अतिथि शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए शिक्षकों को समाज का निर्माता बताया और कहा “आशा का सूरज निकलता रहे, आपकी प्रेरणा का दीपक जलता रहे।” एवं उपस्थित सभी शिक्षकगणों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए हमारा आतिथ्य स्वीकार करके हमें गौरवान्वित किया है।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल, सचिव कनिका अग्रवाल, क्लब एडीटर रागनी अग्रवाल, ISO वर्षा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मोनिका अग्रवाल, आरती खर्कवाल सहित इनरह्वील क्लब कोटद्वार पिंक के सदस्य मौजूद रहे।