फोटो- देवस्थानम बोर्ड व लाइव प्रसारण के विरोध मे बदरीनाथ मे जुलूस निकालते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
बदरीनाथ धाम मे भी गरजे तीर्थपुरोहित व हकहकूकधारी समाज के लोग। लाइव प्रसारण रोकने व देवस्स्थानम बोर्ड भंग करने की मांग को लेकर बोर्ड का पुतला दहन किया।
गंगोत्री, यमनोत्री, केदारनाथ के बाद अब बदरीनाथ मे देवस्थानम बोर्ड व लाइव प्रसारण का विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार को बदरीनाथ धाम से जुडे तीर्थपुरोहितों व, हकहकूकधारी समाज के लेागो ने बडी संख्या मे जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया।
श्री बदरीनाथ मंन्दिर के सिंहद्वार पं्रागण मे हुए एक सभा को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओ ने कहा कि सरकार लगातार सनातन धर्म पर कुठाराघात करने पर आमदा है, पहले देवस्थानम बोर्ड का गठन कर मंन्दिरों का सरकारीकरण किया और अब इन धामों से लाइव प्रसारण की योजना को मूर्तरूप दिया जा रहा है, जिसे कतई बर्दास्त नही किया जाऐगा। वक्ताओं ने कहा कि अब चारो धामो मे आंन्दोलन शुरू हो गया है, और यह आन्दोलन देशब्यापी बनेगा, इसे सरकार हल्के मे ना ले।
कहा कि सरकार शीध्र ही देवस्थानम बोर्ड को भंग करे और लाइव प्रसारण करने की योजना को रदद करे। अन्यथा चारो धामों की तीर्थपुरोहित व हकहकूकधारी समाज के लोग उग्र आंन्दोलन के लिए बाध्य होगे। शनिवार से प्रतिदिन सायंॅ 4से 5बजे तक सिंहद्वार प्रांगण मे सांकेतिक धरना शुरू किए जाने का भी निर्णय लिया गया।
श्री बदरीनाथ मन्दिर सिंहद्वार प्रांगण मे हुई सभा के बाद सभी लोग जुलूस की शक्ल मे नारेबाजी करते हुए साकेत तिराहे पर पंहुचे जहाॅ देवस्थानम बोर्ड का पुतला दहन किया गया।
ब्रहमकपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत के अध्यक्ष उमेश सती ने कहा कि चारों धामों के तीर्थ पुरोहित एवं हकहकूकधारी समाज पिछले 18महीनों से आंन्दोलनरत है,उत्तराखंण्ड सरकार के मुखिया पुर्नविचार की बात करते है,और बोर्ड का विधिवत गठन करते हुए सदस्यों को नामित भी करते है,सरकार का यह दोहरा रवैया उचित नही है। उन्होने कहा कि अब लाइव प्रसारण की योजना को मूर्तरूप दिया जा रहा है, जिसे किसी भी दशा मे बर्दास्त नही किया जाऐगा।
तीर्थपुरोहित पंचायत के अध्यक्ष उमेश सती ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर उनका प्रतिनिधिमण्डल विश्व हिन्दु परिषद के आला पदाधिकारियों के अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत से भी भेंट कर चुका है,,और सर्वोच्च न्यायालय तक भी पंहुचे है। इसके वावजूद उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार हठ धर्मिता का रवैया अपनाएं हुए है, और निरन्तर सनातन मान्यताओे व परपंराओ पर कुठाराघात करने पर आमदा है।
शुक्रवार को हुए जुलूस-प्रदर्शन व पुतला दहन कार्यक्रम मे पडा समाज से डा0 जमुना प्रसाद रैवानी, ब्रहमकपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत से उमेश सती, विनोद हटवाल,संजय, प्रमोद, मोना हटवाल, डिमरी समुदाय से विनोद डिमरी, विनय डिमरी, सुमन डिमरी,ज्योतिष डिमरी, हकहकूकधारी समाज से बलदेव मेहत्ता, मनदीप भंडारी, राघव पंवार, कौशल भंडारी, कल्याण सिंह भंडारी, जितेन्द्र मेहत्ता, सचिन गुनियाल, नवीन विलवाल, माल्या पंचायत के रामकृष्ण डंगवाल, सतीश भटट, नरेश कुमार, संगीत मेहत्ता, सरिता देवी आशीष कन्नी, माणा के प्रधान पीताम्बंर मोलपा, व धीरज मेहत्ता आदि अनेक लोग शामिल हुए। इसके बाद एसडीएम के माध्यम से सीएम को भेजे जाने वाले ज्ञापन को बदरीनाथ के थानाध्यक्ष को सौंपा।