डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका डोईवाला द्वारा खुले में कूड़ा फेंकने वालों के विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने बताया कि भानियावाला क्षेत्र में दिल्ली चार्ट भंडार के नाम से संचालित प्रतिष्ठान के संचालक को नहर के किनारे कूड़ा फेंकते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया और दस हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा भविष्य में इस प्रकार की गलती ना हो लिखित रूप से माफी नामा लिया गया। उन्होंने बताया कि नगर पालिका की ओर से डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण वाहनों के माध्यम से नागरिकों से लगातार अपील की जा रही है कि वह अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों से निकलने वाला कूड़ा पालिका के निर्धारित वाहनों को ही दें। साथ ही, स्वच्छता वहिनी के माध्यम से यूजर चार्ज की रसीद प्राप्त करना भी अनिवार्य है। अभियान के दौरान यदि कोई भवन स्वामी यूजर चार्ज की रसीद प्रस्तुत नहीं करता है तो यह माना जाएगा कि वह कूड़ा खुले में फेंक रहा है। नगर पालिका ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि डोईवाला शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में पालिका का सहयोग करें।