दिनेशपुर । थाना क्षेत्र के ग्राम जयनगर निवासी 29 वर्ष से सेना में तैनात एक जवान नागालैंड में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर मिलने पर परिवार अपने पैतृक गांव गंगोलीहाट (पिथौरागढ़) को रवाना हो गया। कल शहीद के शव का संस्कार पैतृक गांव में ही किया जाएगा।
मूलरूप से गंगोलीहाट के ग्राम दसाई थल निवासी गोपाल सिंह मेहरा का परिवार पांच वर्ष पहले दिनेशपुर के समीप जयनगर में बनी दुर्गा स्टेट कालोनी में आकर रहने लगा था। 49 वर्षीय गोपाल सिंह मेहरा पुत्र त्रिलोक मेहरा 24 आसाम राइफल में हवलदार के पोस्ट में तैनात थे। उनका सेना में सेवा करते हुए 29 वर्ष पूरे हो चुका था। वर्तमान में उनकी ड्यूटी नागालैंड में थी। 2019 दिसंबर को वह अपने सेना की सेवा से रिटायर्ड होकर घर आने बाला था। नागालैंड के ग्राम लोमरा में बुधवार की तड़के चार बजे जवानों की आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई, जिसमें गोपाल सिंह गोली लगने के कारण शहीद हो गए।
गोपाल सिंह के भाई निर्मल भी उनके साथ ही ड्यूटी कर रहे थे। निर्मल सिंह मेहरा ने परिजनों को भाई की शहादत की सूचना दी है। शहीद गोपाल का परिवार जयनगर से पैतृक गांव को रवाना हो गया। गोपाल के पीछे उनका पुत्र सौरभ जो इंटर की पढ़ाई कर रहा है। और पुत्री हिमानी जो कक्षा में नौ की छात्रा है को छोड़ गए हैं।
परिजनों ने बताया कि उनके शव को कल गंगोलीहाट लाया जाएगा। वहीं उनके शव का अंतिम संस्कार होगा।