अल्मोड़ा। थाना भतरोजखान क्षेत्रान्तर्गत पुलिस सहायता केंद्र मोहान पर चैकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके 04 टीए 8717 पिकप में भैरव राम पुत्र नन्द राम निवासी- ग्राम तीलियों तहसील सल्ट, व शेखर पुत्र पीताम्बर निवासी ग्राम बमंनगाव तहसील सल्ट जिला अल्मोड़ा के कब्जे से 74.55 किलोग्राम पदम की लकड़ी(पूजा सामग्री), 44 किलोग्राम किंगोड़ा की जड़, 16 किलोग्राम रीठा बरामद किया गया।
उक्त वन सम्पदा व व्यक्तियों को वन विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है। चैकिग में उपनिरक्षक मोहन सिंह कास्टेबल सतपाल सिंह भूपाल सिंह शेर सिंह मौजूद थे ।