उत्तरखंड के कई रेलवे स्टेशन आतंकादी धमकी की जद में हैं। एक आतंकवादी के पत्र में उत्तराखंड के छह रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। रु्रड़की रेलवे स्टेशल अधीक्षक को यह धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र हिंदी में लिखा है, लेकिन हिंदी बहुत स्पष्ट नहीं है। आतंकवादी ने खुद को जैश ए मोहम्मद का एरिया कमांडर सलीम अंसारी बताया है। पत्र में लक्सर, नजीबाबाद, देहरादून, रुड़की, ऋषिकेश, हरिद्वार रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी लिखी गई है।
रुड़की रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को यह पत्र शनिवार की शाम को मिला। धमकी भरे पत्र में 21 मई को उपरोक्त रेलवे स्टेशनों समेत हरिद्वार के कई धर्म स्थलों को भी उड़ाने की धमकी दी गई है।
इस पत्र में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के नाम का भी उल्लेख किया गया है। पत्र मिलने से पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। पुलिस पत्र भेजने वाले तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
इस तरह के धमकी भरे पत्र पहले भी मिल चुके हैं। 2019 में रुड़की और 2021 में मेरठ में इसी तरह के पत्र मिल चुके हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन की सतर्कता के कारण उनके मनसूबे पूरे नहीं हो पाए। पुलिस पहले मिले धमकी पत्रों के साथ इसकी हैंडराइटिंग मिलाकर षडयंत्रकारी तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई है।