प्रकाश कपरुवांण
जोशीमठ। होली पर्व पर तपोवन तप्त कुंड में नहाते समय जोशीमठ से वहाँ पहुंचे अग्निशमन के जवानों व स्थानीय युवाओं के बीच मारपीट में घायल तीन युवकों में दो युवकों को हायर सेंटर रैफर कर दिया था, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घटना को लेकर पूरे सीमावर्ती क्षेत्र में भारी आक्रोष है। तपोवन सहित आसपास के गांवों की महिलाओं व जनप्रतिनिधियों ने शनिवार को तहसील मुख्यालय जोशीमठ पहुंचकर एसडीएम को घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए उनके माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा।
पैनखंडा युवा संघर्ष समिति, विभिन्न महिला मंगल दलों व जनप्रतिनिधियों ने इस अमानवीय घटना के लिए दोषी फायर सर्विस के जवानों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की। डीएम को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि फायर सर्विस के जवानों ने पहले तो तप्त कुण्ड में ही हाथापाई की और बाद में दो युवकों को अपने सरकारी वाहन में बैठाकर वाहन के अंदर ही जमकर पिटाई की और दोनों युवकों को अधमरा कर सड़क पर फैंक दिया।
ज्ञापन में कहा है कि इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का पुलिस.प्रशासन से विश्वास उठ गया है। ज्ञापन में घटना में शामिल सभी जवानों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालों में जिला पंचायत सदस्य आशा देवी, पैनखंडा युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष/पालिका सभासद समीर डिमरी, महिला मंगल दल तपोवन की अध्यक्ष सुमित्रा देवी, सरपंच भालचंद्र चमोला, ओमप्रकाश डोभाल, प्रदीप फर्स्वाण, संतोषी देवी, शकुंतला देवी, प्रतिमा देवी, पुष्पा देवी, आशा देवी, दीपा, रमा, माहेश्वरी देवी, राधा देवी सहित दर्जनों महिलाएं व जनप्रतिनिधि शामिल थे।
जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी ने विस्तृत जांच के उपरांत दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया।












