थराली से हरेंद्र बिष्ट:
थराली विकासखंड के अंतर्गत आदरा (कुलसारी) की एक विवाहित युवती मायके से ससुराल लौटते हुए रास्ते से ही संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई हैं। युवती पिता ने युवती की गुमशुदगी पुलिस में दर्ज कर उसकी ढूढखोज किए जाने की मांग की हैं। गत देर सांय नारायणबगड़ पुलिस चौकी में नारायणबगड़ क्षेत्र के सिमली गांव के लक्ष्मण सिंह ने दी एक गुमशुदगी की रिपोर्ट में कहा हैं कि 21 अप्रैल को उनकी पुत्री रेखा देवी अपने मायके आदरा कुलसारी से मायके सिमली आई थी और 22अप्रैल को वह दोपहर करीब ढाई बजे सिमली से अपनी ससुराल आदरा के लिए वापस लौट गई।
जब देर सांय करीब 6 बजें परिजनों ने रेखा को फोन किया तो उसका मोबाइल बंद आया। उसके बाद देर रात मायके वालों ने युवती के पति सुदर्शन सिंह को फोन किया तो उसने पत्नी के ससुराल नही पहुंचने की जानकारी दी। उसके बाद युवती की ढूंढखोज की गई किंतु उसका कुछ भी अता-पता नही चल पाया। इस दौरान मालूम पड़ा कि युवती ने नारायणबगड़ में सिमली तिराहे पर सिमली गांव के ही एक दुकानदार की दुकान में यह कहते हुए अपना बैग रखा कि कुछ देर में आ कर वह बैग लेकर जाएगी किंतु वह बैग लेने भी नही पहुंची, संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवती के पिता ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की ढूंढखोज की पुलिस से गुहार लगाई है।












