हरिद्वार। गत रात्रि गश्त करते हुए लगभग रात्रि 3.00 बजे के दौरान जनपद हरिद्वार के कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत दो चीता पुलिसकर्मियों की अचानक 4 बदमाशों से भिड़ंत हो गई। अपने साथियों को छुड़ाने के लिए बदमाशों द्वारा पुलिसकर्मियों पर प्राणघातक हमला कर दिया। जिससे पुलिस कर्मी घायल हो गए और बदमाश मौके से फरार हो गए।
इस संदर्भ में कोतवाली रानीपुर में धारा 307 आईपीसी समेत अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। प्राप्त वीडियो फुटेज के आधार पर चारों बदमाशों के फोटो/हुलिया अपलोड किए जा रहे हैं।
हो सकता है यह सभी बदमाश या इनमें से कोई एक, अभी आपके आसपास हो, अथवा आप में से किसी ने इनको आजकल में या पहले कहीं देखा हो! ऐसी स्थिति में कृपया निम्न नंबरों पर सूचना देकर पुलिस प्रशासन की की मदद करें..
1 सिटी कंट्रोल 9411112973
2 एसपी सिटी 9411112768
3 सीओ सदर 9411111954
4 थाना रानीपुर 9411112830
सूचना देने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा ।