प्रकाश कपरूवान।
जोशीमठ। चार धाम देवस्थानम प्रबंधन विधेयक विधानसभा में भी विधिवत वापस लिए जाने के बाद चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों व हकहकूक धारी समाज ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।
चारधाम तीर्थ पुरोहित हकहकूक धारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल, महामंत्री हरीश डिमरी, ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष उमेश सती, मुख्य प्रवक्ता डॉ बृजेश सती, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद डिमरी, विपुल डिमरी सहित अनेक लोगों ने विधेयक वापस लिए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीर्थ पुरोहितों से पहले ही दिन जो वायदा किया था उस पर अडिग रहते हुए न केवल अपना वायदा निभाया बल्कि चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों व हकहकूक धारी समाज का विश्वास भी जीता है।
महापंचायत के महामंत्री श्री डिमरी व अन्य तीर्थ पुरोहितों ने इस पुनीत कार्य के लिए मुख्यमंत्री श्री धामी के अलावा विगत दो वर्षों से निरंतर सहयोग कर रहे सभी सहयोगियोंए व धर्माचारियों का आभार व्यक्त किया है।