सवालों के घेरे में कार्यदाई संस्था, पुल को बनाने वाली कंपनी, ग्रामीणों ने की मजिस्ट्रेट जांच की मांग
रिपोर्ट-केशव रावत प्रतापनगर
मामला प्रतापनगर के नगर पंचायत लमगांव के ठीक नीचे पौने आठ करोड़ से निर्मित जलकुंर नदी पर ग्राम पंचायत पिपलोगी को जोड़ने वाले झूला पुल का है। जिसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। पुल पर रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है।
पुल से लगभग सारी मशीनरी व लेबर आदि हटा दी गई हैं, कुछ एक लेबर पुल के कार्य को अंतिम रूप देने में लगे हैं, लेकिन पुल का निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही पुल पर सुरक्षा के लिए लगी रेलिंग व जाली उखड़नी शुरू हो गई है, जो कारदायी संस्था व पुल निर्माण करने वाली कंपनी पर सवालिया निशान लगाती हैं, यह दर्शाती है कि पुल पर मानकों के हिसाब से कार्य नहीं किया गया जिस कारण पुल की रेलिंग बनने से पहले ही उखड़ने शुरू हो गई है जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने पुल की गुणवत्ता को परखने के लिए पुल के कार्यों की मजिस्ट्रेट जांच की मांग की।












