थराली से हरेंद्र बिष्ट
बिन पुल के 16 किमी मोटर सड़क निर्माण भी ग्रामीणों के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा हैं। ग्रामीणों ने तत्काल मोटर पुल का निर्माण कार्य शुरू नही किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी देने के साथ ही आसन्न विधानसभा चुनावों की चेतावनी दी हैं।
दरअसल तीन साल पूर्व देवाल ब्लाक के अंतर्गत खेता.तोरती.रामपुर 16 किमी मोटर सड़क का पीएमजीएसवाई के तहत निर्माण कार्य किया गया था। किंतु इस मोटर सड़क के किमी एक में पिंडर नदी पर आज तक मोटर सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। जिस कारण इस मोटर सड़क पर यातायात का संचालन विधिवत रूप से शुरू नहीं हो पा रहा है। एक तरह से मोटर सड़क ग्रामीणों के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है।
इस मोटर सड़क के किमी एक में पिंडर नदी पर तत्काल मोटर पुल के निर्माण की मांग को लेकर तोरती की ग्राम प्रधान भागुली देवी, रामपुर की प्रधान हेमलता देवी, नलधूरा साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह गड़िया, कुंदन सिंह, खिलाप सिंह, सुजान सिंह, जगत सिंह आदि ने उप जिलाधिकारी थराली को भेजे एक पत्र में कहा हैं कि मोटर पुल के अभाव में इस क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं, बीमार लोगों के साथ ही खाद्यान्नों सहित तमाम जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने तत्काल पुल निर्माण का कार्य शुरू नही किए जाने पर आंदोलन के साथ ही चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी हैं।












