रोबिन वर्मा
बरकोट/उत्तरकाशी। गड्ढों में रोड और रोड में घास और झाड़ी, विभाग को जगाने के लिए जनप्रतिनिधियों ने लगाई विधायक से गुहार।
लोक निर्माण विभाग बड़कोट के अंतर्गत सारीगाड़ मौलागांव मोटर मार्ग पर पड़े गड्ढे भरने को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने लगाई स्थानीय विधायक दुर्गेश्वर लाल से गुहार। ग्राम प्रधान लोदन प्रियंका नौटियाल ने कहा कि इस मोटर मार्ग पर आए दिन गाड़ियों के टकराने की घटनाएं होती रहती है। साथ ही बताया कि सड़क के दोनों और घास और झाड़ियां अत्यधिक बढ़ चुकी हैं। जिसकी वजह से आगे से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते हैं। रोड पर गड्ढे भी बहुत अधिक हो चुके हैं, जिन्हें भरने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने विधायक से गुहार लगाई कि विभाग का ध्यान इस ओर भी आकर्षित करवाएं।
स्थानीय ग्रामीण अंकित बहुगुणा ने कहा कि विभाग को कई बार इस संबंध में अवगत कराया जा चुका है लेकिन विभाग नहीं लेता संज्ञान, स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लोक विभाग बड़कोट से गोडर क्षेत्र के प्रत्येक गांव के सड़क मार्ग में साइन बोर्ड लगाने की गुहार भी लगाई। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग बड़कोट के भगत सिंह रावत को कॉल किया गया तो कॉल रिसीव नहीं किया गया।