रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग मे आज महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में पुलिस विभाग रुद्रप्रयाग से पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन, उपनिरीक्षक ज्योति कण्डारी व महिला आरक्षी साधना शुक्ला को महिलाओं का संरक्षण एवं सुरक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट एवं उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर वर्ष 2022 के *”महिला श्री”* सम्मान से सम्मानित किया गया है।
- वहीं जनपद पुलिस परिवार की ओर से भी सम्मानित हुए अधिकारी/कार्मिकों को शुभकामनायें दी गई.
इस कार्यक्रम के अवसर पर उपनिरीक्षक ज्योति पंवार द्वारा उपस्थित महिलाओं को साइबर क्राइम,महिला सम्बन्धी अपराध एवं बचाव,उत्तराखण्ड पुलिस एप के अन्तर्गत गौरा शक्ति योजना के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई।