डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा नगर मंडल की एक अहम बैठक भानियावाला में मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि हमारे गर्व, बलिदान और पहचान का प्रतीक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे हर घर तक तिरंगे का संदेश पहुंचाएं और इस राष्ट्रव्यापी अभियान को जन-जन का अभियान बनाएं। मुख्य वक्ता संजीव लोधी ने कहा कि 10 से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा, प्रभात फेरी, चित्रकला प्रतियोगिता और देशभक्ति गीत सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनके माध्यम से आमजन को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व और उसके सम्मान के प्रति जागरूक किया जाएगा। जिला स्तर पर 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि 15 अगस्त की शाम को सभी लोग झंडे को सम्मानपूर्वक उतारकर सुरक्षित स्थान पर रखें। बैठक में नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, हरीश कोठारी, मंडल महामंत्री आदेश पंवार, मनमोहन नौटियाल, सभासद ईश्वर रोथान, सुरेश सैनी, अरुण सोलंकी, राजेश भट्ट, केतन गुप्ता, रीता छेत्री, विनीत मनवाल, राकेश डोभाल, सोनू गोयल, कृष्णा तड़ियाल, सुशील जायसवाल, हिमांशु राणा, अवतार सैनी, चंदन जायसवाल, संपूर्ण रावत, संतोषी बहुगुणा, ललित जायसवाल, प्रकाश कोठारी, पूनम तोमर आदि थे।