उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज प्रदेश में एक बार फिर रिकॉर्डतोड़ 3005 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह प्रदेश में अब तक कुल 360224 लोग संक्रमित हो चुके हैं। प्रदेश में कुल 977 लोग ठीक भी हुए। आज दून मेडिकल कॉलेज में एक मरीज व सुशीला तिवारी गवर्नमेंट हॉस्पिटल हल्द्वानी में एक मरीज की मौत हुई यानी प्रदेश में कुल दो लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाईं हैं। उत्तराखंड में एक्टिव मरीजों का संख्या 10 हजार के करीब पहुंच गई है। आज अल्मोड़ा में 103, बागेश्वर में 59, चमोली में 71, चंपावत में 35, देहरादून में 1224, हरिद्वार में 426, नैनीताल में 431, पौड़ी गढ़वाल में 106, पिथौरागढ़ में 44, रुद्रप्रयाग में 20, टिहरी गढ़वाल में 47, उधम सिंह नगर में 399 और उत्तरकाशी में 40 मामले सामने आए।