रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। लच्छीवाला स्थित टोल प्लाजा के कर्मचारियों की मनमानी और गुंडागर्दी बढ़ती ही जा रही है। आए दिन टोल प्लाजा और टोल कर्मियों द्वारा कुछ न कुछ घटना को अंजाम दिया जाता है।
इसी कड़ी में फिर एक बार टोल प्लाजा के कुछ कर्मचारियों द्वारा मारपीट की घटना सामने आई है, जिसमें उन्होंने रविवार की शाम को डोईवाला निवासी संजय सिंह के साथ बेवजह मारपीट की। सोमवार को मामला जब कोतवाली पहुंचा तो संजय सिंह ने बताया को वह रविवार शाम डोईवाला से देहरादून की ओर जा रहे थे, तभी उन्हें टोल प्लाजा पर सुरेश नामक कर्मचारी ने रोका। जब संजय ने बताया कि वह स्थानीय व्यक्ति है और बिना टोल दिए जाएंगे, तब सुरेश व अन्य टोल कर्मचारियों ने उसके साथ गाड़ी में मारपीट की। जिसके बाद डोईवाला कोतवाली में कसूरवार सुरेश द्वारा लिखित माफीनामा दिया गया और आगे भविष्य में ऐसा कभी नहीं होगा इसकी जिम्मेदारी ली गई।