कमल बिष्ट।
कोटद्वार/दुगड्डा। कोटद्वार. दुगड्डा की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग कल देर रात आमसौड़ के नजदीक बैंड के पास धंस गया। जिसके कारण कोटद्वार से दुगड्डा जाने वाले और पर्वतीय क्षेत्रों से कोटद्वार आने वाले यात्रियों व पर्यटकों को सड़क मार्ग बन्द होने से भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है।
स्थानीय लोगों की जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंचे एनएच के अधिकारियों ने रोड़ का मुआयना किया और रोड़ को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने आज शाम तक यातायात सुचारु होने की संभावना जताई है। दुगड्डा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक पंवार ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मार्ग वाहनों के लिए रोका गया। परन्तु शाम ऐई अरविंद जोशी ने दूर.भाष से बताया कि अब राष्ट्रीय राजमार्ग कोटद्वार.दुगड्डा को ठीक कर दिया गया है और यातायात हेतु सड़क को वाहनों के लिए सुचारु रूप से खोल दिया गया है।