थराली से हरेंद्र बिष्ट।
गत बुधवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के प्रथम सीडीएस, उनकी पत्नी एवं 13 अन्य जांबाज देशभक्तों की अकाल मृत्यु पर बार एसोशिएशन थराली, कार्ट के कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों ने कोर्ट कंपाउंड में एक शोक सभा का आयोजन कर दिवंगतों को श्रृद्धांजलि अर्पित करें हुए उनके आत्माओं की शांति की प्रार्थना की।
यहां सिविल कोर्ट, ज्यूडिशियल कोर्ट कंपाउंड में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीडी कुनियाल की अध्यक्षता में आयोजित एक शोक सभा में देश के पहले सीडीएस विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका एवं 13 अन्य सैन्य अधिकारियों की तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आक्समिक मौत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर बार के अध्यक्ष डीडी कुनियाल ने कहा कि सीडीएस जनरल विपिन रावत की आक्समिक मौत जहां पूर देश के लिए तो क्षति है ही उससे भी बढ़ कर उत्तराखंड को है, क्यों कि वे हमेशा ही इस राज्य के विकास के लिए समर्पित थे। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता विक्रम सिंह रावत, पूरण पिमोली, हिम्मत सिंह रावल, हरीश चंद्र सोनी, देवेंद्र सिंह नेगी, महिपाल सिंह नेगी, जय राम, लक्ष्मण नेगी, आनंद सिंह रावत, महिपाल नेगी, किशोर कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए।