प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार के नेतृत्व में आयोजित तिरंगा रैली में बालिका इंटर कालेज की छात्राओं के साथ ही राजकीय महाविद्यालय व एमजी इंटर कालेज के छात्र.छात्राओं के अलावा, व्यापार संघ व स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
तिरंगा रैली जीआईसी चौक छावनी बाजार से से शुरू होकर मारवाड़ी चौक टीसीपी तक निकाली गई। रैली में शिक्षण संस्थाओं के साथ ही सभी राजैतिक व गैर राजनैतिक संगठनो के प्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।