सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आज जनपद रुद्रप्रयाग मे हरेला पर्व के अवसर पर जगद्गुरु शंकराचार्य माध्वाश्रम महाराज व उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद यशोधर बेंजवाल तथा पोलियो-मलेरिया एवं कोविड वैक्सीन पर काम करने वाले भारत बायोटेक के पूर्व उपाध्यक्ष स्वo चंद्रबल्लभ बेंजवाल की जन्म स्थली “ग्राम पंचायत बेंजी” में हरेला पर्व पर भव्य वृक्षा रोपण कार्य किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरेला पर्व शुद्ध पर्यावरण के साथ साथ जल सम्वर्द्धन ओर स्वास्थ जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण भी है। उन्होंने कहा कि आज खेती बंजर पड़ी है हमे बंजर खेती पर फलदार व औषधीय पौधे लगाकर उन्हें बचाना होगा साथ ही अपनी आर्थिकी का जरिया भी तैयार करना होगा। हर व्यक्ति अपनी अगली पीढ़ी के लिए अच्छा सोचता है,आज हम जिन पोधो को रोप रहे है यही आने वाके समय मे हमारी नई पीढ़ी को फल देगे।
वही पर्यावरण प्रेमी/शिक्षक श्री सतेन्द्र सिंह भंडारी जी की प्रेरणा व ग्रामवासियों की लगन व मेहनत से जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग श्री मनुज गोयल जी के मार्ग दर्शन में त्रिफला वन का शुभारंभ किया गया।जिसमें हेड़ा,बेड़ा व आंवले के पौधों का रोपण समस्त जिला व तहसील स्तरीय अधिकारियों ने किया ।
पर्यावरण प्रेमी एंव शिक्षक सतेंद्र सिह भण्डारी ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने ओर इनके महत्व पर प्रकाश डालते हुए आह्वान किया कि हमारे उत्तराखण्ड के हर जिलो मे बड़ी फल पट्टी व औषधीय केंद्र विकसित किये जा सकते है,इसके लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा।
इस अवसर पर श्रीमान जिलाधिकारी जी,माननीय अध्यक्ष नगरपंचायत अगस्त्यमुनि श्रीमती अरुणा बेंजवाल, श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी,श्रीमान अपर जिलाधिकारी, श्रीमान प्रभागीय वन अधिकारी,जिला कृषि अधिकारी,जिला उद्यान अधिकारी,जिला शिक्षा अधिकारी,जिला आपूर्ति अधिकारी,जिला सूचना अधिकारी,उप जिलाधिकारी,खंण्ड बिकास अधिकारी, अधिशाषी अभियंता सिंचाई खंण्ड रुद्रप्रयाग ,केदारनाथ , व ग्रामवासी उपस्थित थे । अंत मे प्रधान ग्राम पंचायत बेंजी श्रीमती विमला देवी गोस्वामी ने सभी का धन्यवाद किया ।











