देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। आज हरिद्वार जिले में दो संक्रमितों की पहचान की गई। जिनमें एक महिला तथा एक पुरुष शामिल हैं।
हरिद्वार जिले में एक महिला संक्रमित पाई गई। महिला का पति जमाती है, जो निजामुद्दीन मरकज होकर आया था। वह पहले ही संक्रमित पाया जा चुका है। संक्रमित महिला जिले के मानक माजरा गांव की रहने वाली है। इस बांव में 38 लोग निजी अस्पताल में क्वारंटीन किए गए हैं। इस गांव को तीन दिन पहले पूरी तरह से लाॅकडाउन किया गया है।
हरिद्वार जिले में पाया गया दूसरा संक्रमित मरीज हाथरस का रहने वाला है। जिसे साथियों के साथ क्वारंटीन रखा गया था। अब उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है।












