देहरादून। लगातार पांच दिन तक राज्य में कोई भी संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला था। छठे दिन दो संक्रमित व्यक्यिों के मिलने की सूचना स्वास्थ्य विभाग ने दी है। दोनों संक्रमित व्यक्ति हरिद्वार जिले में मिले हैं। अब राज्य में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 37 हो गई है। दूसरी तरफ कोरोना से पीड़ित दो अन्य व्यक्ति अब स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना संक्रमित स्वस्थ व्यक्तियों की संख्या अब 9 हो गई है।
राज्य नियंत्रण कक्ष से आज पहले प्राप्त सूचना के अनुसार किसी भी व्यक्ति के संक्रमण में पाजिटिव पाए जाने की सूचना नहीं आई थी। सोशल मीडिया समेत प्रिंट मीडिया ने इस संबंध में सूचनाएं प्रसारित कर दी कि छठे दिन भी कोई संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला। लेकिन देर सायं राज्य नियंत्रण कक्ष से एक और सूचना प्राप्त हुई, जिसमें दो व्यक्तियों संक्रमित होने की सूचना दी गई। इस तरह संक्रमित व्यक्तियों की संख्या अब 37 हो गई है। दो नए संक्रमित व्यक्ति हरिद्वार जिले में चिन्हित किए गए हैं। हरिद्वार जिले में अब संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 5 हो गई है।












