गैरसैंण। खनसर घाटी में दो नई ग्राम पंचायतों का सृजन होने पर लोगों ने खुशी जाहिर की है। ग्राम पंचायत दिवाधार से सारिंगगांव व कालीमाटी से सेरा को अलग करते हुए नई ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन व परिसीमन के तहत प्रस्तावित की गई हैं इन अनन्तिम पुनर्गठन प्रस्तावों पर 1 दिसम्बर से 4
दिसम्बर तक खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं।
खनसर विकास संघर्ष समिति के संयोजक अवतार सिंह पुण्डीर व अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट और दिवाधार के प्रधान रघुबीर सिंह नेगी व कालीमाटी के प्रधान सुरेन्द्र लाल ने कहा कि अनन्तिम प्रस्ताव पर उनकी कोई आपति नहीं है उन्हें खुशी है कि जो मतदाता उतार चढाव, नदी नाले, दूरी आदि भिन्न भौगोलिक परिस्थिति के कारण अपने मताधिकार का उपयोग नहीं कर पा रहे थे अब दिव्यांग, गर्भवती माताऐं व सामान्य अस्वस्थ मतदाताओं आदि सभी को मतदान में सहूलियत होगी। जिसके लिए क्षेत्रवासी शासन का आभार प्रकट करते हैं.
गैरसैंण।कण्डारीखोड के तोक चौतरिया व गोगिना के लिए पृथक मददेय स्थल राउमा वि गोगिना में बनाये जाने के संबध में जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशों के अनुपालन में लेट लतीफी होने के कारण स्थानीय जनता में रोष व्याप्त है। प्रशासन पर हीला हवाली का आरोप लगाते हुए खनसर विकास संघर्ष समिति के संयोजक अवतार सिंह पुण्डीर ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से गैरसैंण तहसील प्रशासन के लिए एक आदेश जारी किया है जिसकी प्रतिलिपि उन्हें भी प्राप्त हुई थी लेकिन तहसील प्रशासन द्वारा अभी तक इसमें जांच आख्या की कार्यवाही नहीं की गई है जबकि आदेशों में 20 अक्टूवर 2018 तक जांच आख्या जिला कार्यालय में प्रस्तुत करने को कहा गया है लेकिन तहसील प्रशासन का कहना है कि उन्हें अभी तक इस सम्बन्ध में कोई भी आदेश प्राप्त नहीं हुआ है जिस पर खनसर विकास संघर्ष समिति का एक शिष्ट मण्डल 12 नवम्बर को जिलाधिकारी से भेंट वार्ता कर चुका है।
पूछे जाने पर तहसीलदार दर्शन लाल मैठानी ने बताया कि आदेश अभी तक उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है आदेश प्राप्त होने पर शीघ्र अनुपालन किया जायेगा।