थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विकासखंड के अंतर्गत सोल क्षेत्र में दो दिनों के अंदर भालुओं के द्वारा दो लोगों को बुरी तरह से जख्मी कर देने से सोल क्षेत्र में भालूओं को लेकर ग्रामीणों में भारी दहशत छाई हुई है। नए मामले के तहत बुधवार की देर सांय रूईसाण गांव में अपने घर के पास ही काम कर रहे 75 वर्षीय एक वृद्ध को भालू ने बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाया गया है, जहां पर उसका प्राथमिक उपचार जारी है।
सोल घाटी में पिछले डेढ़ माह से भालूओं का आतंक छाया हुआ है। पिछले माह स्कूल जाते हुए एक शिक्षक को घायल करने के बाद बीते मंगलवार को डुंगरी गांव के 62 वर्षीय लखपत राम को बुरी तरह से घायल कर देने के एक दिन बाद आज बुधवार को रुईसाण गांव के 75 वर्षीय गुदाली राम पर घर के पास ही खेतों में बागवानी का काम करते समय भालू ने हमला कर उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जिन्हें परिजन एवं ग्रामीण उपचार के लिए सीएचसी थराली लाएं हुए हैं, जहां पर घायल का उपचार करने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
इस संबंध में बद्रीनाथ वन प्रभाग के मध्य पिंडर रेंज थराली के वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि भालु के हमले की उन्हें जानकारी मिली, इस संबंध में विभागीय उच्चाधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। उच्च स्तर से मिलने वाले दिशा.निर्देशों के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।