बागेश्वर जिले की तहसील कपकोट में आज बड़ा हादसा हो गया। शामा के समीप फरसाली के बेटोप गधेरे पर दो टूरिस्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हादसे में 05 पर्यटकों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। एक सड़क पर पलट गया, तो पीछे से आ रहा दूसरा वाहन उससे टकराकर गहरी खाई में जा गिरा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कपकोट तहसील के अंतर्गत शामा.तेजम मोटरमार्ग के बेटोप गधेरे के समीप टेम्पो ट्रैवल संख्या यूके 04 टीए 1755 मुनस्यारी से शामा तेजम मोटरमार्ग से होते हुए कौसानी की ओर आ रही थी। बेटोप गधेरे के पास सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में टूरिस्ट वाहन असंतुललित हो गया और वहीं सड़क पर पलट गया। इतने में ही ठीक उसके पीछे मुनस्यारी से ही कौसानी आ रहा दूसरा पर्यटक वाहन संख्या यूके 04 टीए 1376 पलटे वाहन से टकराते हुए गधेरे में जा गिरा।
हादसे में 05 पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि 15 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस की टीमें घटनास्थल को पहुंच गई हैं। स्थानीय नागरिकों के सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है।