डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। 26 मार्च 2010 के बाद विवाहित लोगों का यूसीसी के अन्तर्गत पंजीकरण कराये जाने के उद्देश्य से नगर पालिका डोईवाला सभागार में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। बृहस्पतिवार को आयोजित शिविर में चार सीएससी द्वारा विवाह पंजीकरण के लिए प्रतिभाग किया गया।
जिसमें 20 लोगों ने यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण के लिए सीएससी के माध्यम से पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया। अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी देहरादून द्वारा दिए गये निर्देशों के अनुपालन में शिविर का आयोजन किया गया।
ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों को यूसीसी पोर्टल पर अधिशासी अधिकारी, उप निबन्धक नगर पालिका परिषद डोईवाला द्वारा सत्यापित किये जाने के बाद ऑनलाइन पोर्टल पर विवाह पंजीकरण को स्वीकृती प्रदान की गई।
शिविर के दौरान पोर्टल पर पंजीकृत आवेदकों के विवाह प्रमाण पत्रों को डाउनलोड कर सभागार में उपस्थित पालिकाध्यक नरेन्द्र सिंह नेगी, सभासद प्रदीप नेगी, अमित कुमार, अरूण सोंलकी द्वारा सम्बन्धित लोगों को वैवाहिक पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
शिविर में अधिकारियों ने पंजीकरण हेतु आये लोगों को यूसीसी विवाह पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान कर एवं राजस्व अधीक्षक रविन्द्र सिंह पंवार, विवेक राणा, शैलेन्द्र गुसांई, संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।