– 50 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नामी फुटबाल खिलाड़ियों ने लिया फुटबाल मैच में भाग
– सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल की पहल, फिट इंडिया का दिया संदेश
देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में शनिवार को खेले गये एक फुटबाल प्रदर्शनी मैच में यूके मास्टर्स रेड ने यूके मास्टर्स ग्रीन को 4-3 से पराजित कर दिया। इस मैच में सभी खिलाड़ी 50 साल से अधिक उम्र के थे।
सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के एमडी विपिन बलूनी ने कहा कि यह मैच फिट इंडिया के तहत बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए खेला गया।
सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल परिसर में खेले गये मैच का उद्घाटन उत्तराखंड में क्रिकेट को नई पहचान दिलाने वाले दिग्गज खेल प्रेमी पीसी वर्मा ने किया। सुब्रोतो, डुरंड और नेशनल खेलों में भाग ले चुके कई नामी खिलाड़ियों ने मैच में शिरकत की।
स्कूली बच्चों के जबरदस्त उत्साह के बीच मैच रोमांचक रहा। पहले हाफ की शुरुआती में ही यूके मास्टर्स ग्रीन के कप्तान जगमोहन सिंह नेगी ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। इसके कुछ ही मिनट बाद उन्होंने एक और गोल कर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया। हाफ टाइम से पहले यूके मास्टर्स रेड के कप्तान भरत गुसाईं ने गोल कर बढ़त कम कर दी। स्कूल के सैकड़ों छात्र खिलाड़ियों के लिए जोरदार तालियां बजा कर उनका मनोबल बढ़ा रहे थे।
हाफ टाइम के बाद यूके मास्टर्स रेड का दबदबा रहा। टीम ने कई अच्छे मूव बनाए। दूसरे हाफ में कप्तान भरत गुंसाई ने एक और मेघजंग राणा ने दो गोल कर टीम को विजयी बना दिया जबकि लोकमणि भट्ट ने ग्रीन की ओर से तीसरा गोल किया। मैच रेफ्ररी महिपाल सिंह लिंग्वाल थे।
उत्तराखंड मास्टर्स फुटबाल एसोसिएशन के संरक्षक और यूकेएसएससी के सचिव संतोष बड़ोनी और अध्यक्ष विपिन बलूनी ने भी मैच खेला। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के एमडी विपिन बलूनी ने कहा कि मैच का उद्देश्य सीनियर खिलाड़ियों को छात्रों के सामने आदर्श प्रस्तुत करना था कि यदि खेलों में भाग लोगे तो स्वस्थ रहोगे।
विजेता और उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि पीसी वर्मा ने मेडल प्रदान किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत है कि मंच मिले। उन्होंने खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए एमडी विपिन बलूनी के प्रयासों की सराहना की।
मंच संचालन और कमेंट्री दिनेश शर्मा ने की। इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव मोइन खान, डा. जितेंद्र सचान, सुशील सिंह राणा, प्रिंसिपल पंकज नौटियाल आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।