फोटो-यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट पत्रकार वार्ता करते हुए।
देहरादून। यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट कहा कि उत्तराखण्ड क्रांति दल 22 जनवरी से राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनजागरण अभियान शुरू करेगा। भाजपानीत राज्य की सरकार युवाओं के भविष्य को अंधकार की ओर धकेल चुकी है। समूह ग इसका जीता जागता उदाहरण है। राज्य की जमीनों को कौड़ियों के भाव बाहर के लोगांे की ऐशगाह बनाने जा रहा है।
दल के कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दिवाकर भट्ट ने कहा कि राज्य की जमीनों के लिए बना भू कानून खत्म कर दिया है और जिलाधिकारी को 100 बीघा जमीन देने का अधिकार देकर राज्य के निवासियों के अस्तित्व को खतरा हो चुका है। राज्य के वासियो को मूलभूत सुविधा तो नही मिल पा रही है। शराब घर घर तक पहुँच गयी है। युवाओ को रोजगार की जगह नशा परोसा जा रहा है। इन 18 वर्षों मे गाँव के गाँव सुनसान हो रहे हैं, किसान आत्महत्या कर रहा है। शिक्षण संस्थान बंद होते जा रहे हैं। इन सब मुद्दों को लेकर हर विधान सभा क्षेत्र मंे जनजागरण किया जायेगा। जो 22 जनवरी से प्रारंभ होगा। जनजागरण अभियान को राज्यभर तीन भागों में विभाजित किया है कुमाऊ मंडल से काशी सिंह ऐरी, तराई मण्डल से दिवाकर भट्ट व गढ़वाल मण्डल से त्रिवेंद्र सिंह पंवार संचालित करेंगे। अभियान लगातार 7 दिन चलेगा जिसे जनपद और विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी सुचारू रूप से चलाएंगे। प्रेस वार्ता में त्रिवेंद्र पंवार, सुनील ध्यानी, हरीश पाठक, डीके पाल, बहादुर सिंह रावत, जेपी उपाध्याय, शांति भट्ट, लताफत हुसैन, विजय बौड़ाई, देवेंद्र चमोली, राकेश राजपूत आदि उपस्थित रहे।