श्रीनगर। उक्रांद क़े केंद्रीय अध्यक्ष श्री दिवाकर भट्ट को प्रशासन क़े इशारे में पुलिस द्बारा गढ़वाल से गिरफ्तार कर लिया गया हैं । उनके साथ पुलिस प्रशासन ने धक्का मुक्की की जिस कारण वे चोटिल हुवे । अभी उन्हें मेडिकल उपचार गिरफ्तारी क़े दौरान ही दिया जा रहा हैं।
मामला यह हैं । जे वी क़े कंपनी ने जो वादे जनता से किये आज उन पर कोई काम नहीं किया । ऊपर से जो पुल जनता क़े लिऐ बना उसमें भी अतिक्रमण कर जनता क़े आने जाने को रोका जा रहा हैं । इसी को लेकर दिवाकर भट्ट जी जनता से मिलने जा रहे थे उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया क्षेत्र की जनता में बड़ा आक्रोश उत्पन्न हौ गया हैं । जागो उत्तराखण्डियो हर संसाधन बेच रही सरकार अब तो जमीन भी बेचने लगे । बड़ा खतरा होने जा रहा हैं ।












