रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज रुद्रप्रयाग पहुंचकर किया भ्रमण, साथ ही रुद्रप्रयाग संगम स्थित रुद्रनाथ मंदिर मे पूजा.अर्चना व दर्शन किये आपको बता दे कि तय कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैली से 12.30 बजे गुलाबराय मैदान उतरे, यहॉ से सीधे सुरक्षा के बीच रुद्रनाथ मंदिर गये ओर भगवान के दर्शन किये।

उसके बाद गृहमंत्री ने मुख्य बाजार में पैदल चलकर व्यापारियों व बाजार में लोगों से डोर टू डोर जनसम्पर्क करते हुए भाजपा के पक्ष में समर्थन माँगा। हालाकि कोविड़ नियमों के गाइडलाइन के चलते सीमित संख्या में लोग मौजूद रहे, मगर गृहमंत्री की देखने को लोग आप को नहीं रोक सके।

मुख्य बाजार मे डोर.टू डोर जनसमर्थन माँगने के बाद भाजपा कार्यालय गुलाबराय में गृह मंत्री ने पूर्व सैनिकों से संवाद किया ओर सैनिकों के लिए मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ की याद दिलाई। कहा कि उत्तराखण्ड वीरो की भूमि है यहॉ का युवा सबसे ज्यादा देश की सीमाओं पर सैनिक बनकर देश की रक्षा कर रहा है।
गृहमंत्री ने कॉग्रेस की सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने केवल लोगों को गुमराह करने का कार्य किया, पिछले 32 सालों से वन रैंक वन पेंशन बोलते रहे मगर नहीं दे सके, भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने बनते ही सैनिको की सालो पुरानी माँग सबसे पहले पूरी करके सैनिको की आर्थिक स्थिति को भी बढाने का काम किया। वही सेना मे आधुनिक हथियार, से लेकर सुरक्षा के लिए बेहतर सामान भी दिया है।उत्तराखण्ड की धरती पर देहरादून मे भव्य सैनिक धाम का निर्माण शुरू कराया है।
गृह मंत्री अमित शाह ने अनुसूचित वर्ग के लोगों को कहा कि कॉग्रेस ने 70 सालो से आप लोगों को केवल वोट बैक तक ही स्तेमाल कियाएमगर भाजपा की मोदी सरकार ने सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ हर वर्ग को सम्मान देकर आगे बढाने का काम किया है।
वही महिला संगठनो व अनुसूचित जाति के सगठनों के लोगों से भी उन्होंने संवाद किया। तथा महिलाओ के सम्मान के लिए भाजपा ने सबसे महत्वपूर्ण कार्य किये। बेटी बचाओ बेटी पढाओ, गरीबो के घर उज्ज्वला रसोई गैस, महिला व बेटियां खुले मे शौच ना करे, सबके घर.घर शौचालय बनवाये, गरीब किसानों के खाते मे 6हजार रुपये देने का काम, पिछले दो सालो से हर परिवार को फ्री राशन दिया जा रहा है, ऐसी कही जन योजनाओ को उत्तराखण्ड के घर.घर पहुचाया है।
ऋषीकेश.कर्णप्रयाग रेल लाइन का कार्य जोरो पर चल रहा है। वही डब्बल लेन आल वेदर रोड लगभग पूर्ण होने को है। गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखण्ड की जनता व रुद्रप्रयाग.चमोली, पौड़ी की जनता से वर्चयूली सम्बोधन से भाजपा के पक्ष मे एकतरफा मतदान करने की अपील की। कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर ओर विकास को आगे बढाने मे सहयोग दे। शाम चार बजे गृह मंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गये।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ रावत, प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल, शैलेन्द्र रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष रुद्रप्रयाग दिनेश उनियाल, विधायक भरत चौधरी, जिलापंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, पूर्व विधायक व केदारनाथ प्रत्याशी शैलारानी रावत, सांसद प्रतिनिधि विजय कप्रवाण, अनूप सेमवाल, पूर्व जिलापंचायत सदस्य महावीरपँवार, जिलामहामंत्री विक्रम कंडारी, मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र जोशी, मीडिया प्रभारी सतेंद्र बर्त्वाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष तल्लानागपुर सचेंद्र रावत, सरला खंडूड़ी, शीला रावत, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विकास डिमरी, सभासद लक्ष्मण सिह, सभासद सुरेंद्र रावत, गौरव चौधरी, मानवेन्द्र कुमार, अनिल कोठियाल, गम्भीर बिष्ट, भूपेंद्र भण्डारी, पूर्व सैनिक के हरी सिह राणा, कैकुँवर सिह नेगी, प्रवीण सेमवाल, देवेंद्र सिह, हुक्कम सिह एवं पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, महिला मोर्चा, अनुसूचित मोर्चा युवा मोर्चा के सदस्य बड़ी संख्या मे मौजूद थे।












